Site icon Monday Morning News Network

नए कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान दो मंत्री का गाड़ी फंसा

पूर्व बर्द्धमान। किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आज देश भर में चक्का जाम करने की कर्मसुची थी।इसी कर्मसूची के तहत शनिवार को बामफ्रंट ने नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग और दिल्ली में कृषक के ऊपर हमला होने के प्रतिवाद में बर्द्धमान नवाबहाट मोर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवरोध के दौरान दो मंत्री सुजीत बसु व सपन देवनाथ का गाड़ी फसा रहा। अवरोधकारियो ने मंत्री को देख शासक दल के विरोध नारा लगाना शुरू कर दिया। ताकि किसी भी तरह मंत्री का गाड़ी नहीं छोड़ा जाए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मंत्री का गाड़ी छोड़ना पड़ा।

मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि आज बुदबुद में सरकारी कार्यक्रम है। उस कार्यक्रम में शिरकत लेने जा रहे हैं। कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर तृणमूल कॉंग्रेस प्रथम से ही लड़ाई लड़ रही है। लेकिन सरकार की ओर से अवरोध को समर्थन नहीं कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार को बुदबुद कृषि मंडी के समीप नए फायर बिग्रेड सेंटर का शिलान्यास मंत्री सुजीत बसु ने किया।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta