लोयाबाद मोड़ पर सोमवार की शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना में एक ही गुट के दो युवक जख्मी हो गये। मारपीट में रड व लात घूसे का इस्तेमाल हुआ। मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई।
बताया जाता है पुरानी रंजिश को लेकर घटी इस घटना में सिलसिलेवार होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
दोनों गुटों में पहले भी कई राउंड मारपीट हो चुकी है। एक गुट का नेतृत्व करने वाला स्पोर्ट्स क्लब के पास रहता है तो दूसरा लोयाबाद दुर्गामंदिर के समीप का रहने वाला है।
इस समय की घटना में एक युवक को अकेला पाकर हमलावरों ने पीट दिया। जब दूसरे पर नजर पड़ी तो हमलावर ने दौड़ा कर रड से प्रहार किया। हमले में दूसरे यूवक का सर फटा है। पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है।
Last updated: नवम्बर 4th, 2019 by