एक कार के धक्के बाइक सवार दो बच्चों की मौत पिता घायल
दुर्गापुर: रविवार की सुबह को कांकसा थाना अंतर्गत बिरोलिया मोड़ के समीप दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने ओवरटेक करते समय नियंत्रण खोकर एक बाइक को पीछे से धक्का मार दी जिससे बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल पिता को राज बांध के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । मृत भाई बहन का नाम जाति थापा (8)आदि थापा (3) है । पिता का नाम श्यामा थापा है । वह पेशा से जेसीबी का ड्राइवर है । जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह को राजबांध से पानागढ़ के तरफ बाइक से श्यामा थापा अपने दो बच्चों को लेकर पानागढ़ की तरफ जा रहे थे । उसी दौरान बर्दवान जाने वाली एक कार ने ट्रक को ओवरटेक करते समय नियंत्रण खोकर बाइक को पीछे से धक्का मार दिया । जिसमें सवार दोनों बच्चों की मौत हो गई और पिता बुरी तरह घायल हो गए।