लोयाबाद। लोयाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग काण्ड के अभियुक्त साकेत यादव व सुभाष कुम्हार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने काण्ड संख्या 47/19 में लूट के आरोपी साकेत यादव को भोलानाथ बसेरिया व काण्ड संख्या 52/20 में लोहा चोरी के आरोपी सुभाष कुम्हार को केन्दुआडीह से गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि 31 जुलाई को कनकनी चार नंबर चानक के समीप लोयाबाद पुलिस ने छापेमारी कर लोहा काटते दो लोहा चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। उक्त काण्ड में दो चोर भागने में सफल हुए थे, जिसमें सुभाष शामिल था।छापेमारी में एसआई नीलेश कुमार सिंह, एएसआई सोमा उरांव सहित शस्त्र बल शामिल थे।
Last updated: सितम्बर 4th, 2020 by