प्रखण्ड पंचायत चौपारण के ग्राम टोला नावाडीह के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि मुखिया पिंकी देवी ने स्कूली बच्चों के बीच ड्रेस का वितरण किया। मुखिया ने जिला से उपलब्ध करवाया गया वर्ग 3 एवं वर्ग 4 के सभी छात्र-छात्राएं के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार रजक, स्कूल संयोजीका सुषमा देवी, शिक्षिका मोनिका कुमारी उपस्थित थे।

वहीं पाण्डेयबारा पंचायत के नारायणा स्कूल में मुखिया रेखा देवी ने भी स्कूली बच्चों के बीच निःशुल्क ड्रेस का वितरण की। इस सम्बंध मुखिया रेखा देवी ने जानकारी दी कि विद्यालय के 22 बच्चों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया है। बतादें कि वर्ग 2 से ऊपर सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों का ड्रेस इस बार जिला से ही बीआरसी कार्यालय के माध्यम से स्कूलों को भेजा गया है।
Last updated: अप्रैल 26th, 2023 by

