Site icon Monday Morning News Network

गल्सी में अवैध बालू कारोबार दखल के लिए तृणमूल कॉंग्रेस के दो गुटों में संघर्ष, बमबाजी, सात लोग हुए घायल

गल्सी । पूर्व बर्द्धमान जिले के गल्सी थाना अंतर्गत रामनगर ग्राम में शिल्ला बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस के दो गुटों में जमकर हुए, संघर्ष के दौरान बम बाजी की गयी। इस दौरान दोनों गुटों के सात तृणमूल समर्थक घायल हो गए। घायलों को पुरसा ब्लॉक अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद दोनों गुटों में भारी तनाव है। गाँव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गल्सी एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कॉंग्रेस के युवा सभापति पार्थसारथी मंडल के करिबी कर्मी सागर शेख के विरुद्ध कई बार शिल्ला ग्राम में अवैध बालू घाट संचालन करने का मामला है। इनके मदद से ही दीनबंधु दास नामक एक व्यक्ति बालू का अवैध कारोबार कर रहा था। दीनबंधु दास तृणमूल कॉंग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता है। कुछ दिन पहले ही अवैध बालू घाट के कारोबार में गल्सी थाना ने गिरफ्तार की थी। कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर आया था। दीनबंधु दास के रिहा होते ही सागर शेख के साथ पुराना लड़ाई शुरू हो गई। गुरुवार को सुबह दोनों गुटों के समर्थकों में शिल्ला बालू घाट पर दखल के मुद्दे पर विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों गुटों के समर्थकों में जमकर संघर्ष तथा बम बाजी भी हुई।

वर्चस्व को लेकर हुए इस संघर्ष और बम बाजी की खबर पाते हैं गल्सी थाना अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुँची और उन्होंने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। इधर तृणमूल कॉंग्रेस कर्मी सागर शेख का कहना है कि गुरुवार को सुबह बाइक द्वारा बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में जाकिर हुसैन गुट के 15 से 20 समर्थकों ने रास्ता रोक दिया। उसके बाद मुँह में गमछा लपेट कर बाइक से नीचे गिरा दिया। लाठी और रॉड से बेधड़क मारा पीटा। जिसके कारण दोनों पैर और हाथ टूट गया है। 10 से 12 लोगों को चिन्हित कर पाए हैं। वे सभी रामनगर गाँव के निवासी है। ये सभी लोग नए-नए तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि सागर शेख और दीनबंधु दास में व्यक्तिगत कारणों से संघर्ष कि घटना घटी है। इसमें तृणमूल कॉंग्रेस का कोई लेना देना नहीं है।

बता दें कि गल्सी थाना अंतर्गत शिल्ला बालू घाट पर दखल को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस के दो गुट एक दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे हैं। अगर पुलिस प्रशासन सजग नहीं हुई तो बालू घाट पर वर्चस्व को केंद्र कर तृणमूल कॉंग्रेस के दोनों गुटों में एक ना एक दिन कोई बड़ा घटना होगा।


रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 23rd, 2020 by Durgapur Correspondent