बरोरा (धनबाद)। बीसीसीएल के मुराईडीह कोल डंप पर रविवार को दो गुटों के बीच मारपीट हुई। दोनों गुटों के समर्थकों ने देखते ही देखते एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने शक्ति दिखाई और स्थिति को नियंत्रित किया। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल, टाईगर के जवान व सीआईएसएफ जवान को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कौशिश की लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। इस लड़ाई के पीछे रंगदारी और सरदारी विवाद बताया जा रहा है।
सिंडिकेट समर्थकोंं का कहना है कि जबतक पहले बकाया ट्रक लोडिंग का भुगतान कन्हाई चौहान नहीं करते हैं तब तक उसके ट्रकों में लोडिंग नहीं होने दिया जाएगा। जबकि सिंडिकेट विरोधियों का कहना है कि लोडिंग मजदूरों की मजदूरी देने को तैयार है। लोडिंग में रंगदारी नहीं दिया जाएगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष कोल डंप पर आमने सामने हैं। लोडिंग मजदूर भी धरना पर बैठ गए। कन्हाई चौहान अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस दोनों पक्षों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों शर्मथक गुटों में बंटकर डंप में घुम रहे हैं।
प्रशासन ने दोनों पक्षों की तनाव को देखते हुए कन्हाई चौहान की ट्रकों में शुक्रवार से लोडिंग बंद रखने का मौखिक रूप से आदेश जारी किया है। इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन मौन धारण किया हुआ है। बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से डंप में ऑलोटमेंट जारी है।