Site icon Monday Morning News Network

हार्डकोक उठाव को लेकर को दो गुटों में टकराव

लोयाबाद में हार्डकोक उठाव को लेकर रविवार को दो गुट भिड़ गए। एक गुट हार्डकोक उठाव में लिफ्टर का काम करने वाले प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री तो दूसरे गुट राम रहीम का बताया जा रहा है। लोयाबाद मोड़ व कोकप्लांट जाने वाली रास्ते पर 6 नंबर के समीप दोनों गुट में दो जगहों पर तनातनी हुई। स्थिति को बिगड़ता देख लोयाबाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। थोड़ी ही देर में जिला पुलिस बल तैनात कर दी गई। केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया। राम रहीम की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए थाना पहुँच गए। बाद में दोनों के बीच थाना में पुलिस द्वारा समझौता करा दिया गया।थाना मे दोनो पक्ष


शनिवार को भी हार्डकॉक लोड की दो ट्रकों को कनकनी कांटा के पास रोका गया था। इससे पहले भी करीब तीन दीन पूर्व विधायक ढुल्लू समर्थकों ने हार्डकॉक उठाव को लेकर कांटा कराने गई ट्रकों को रोका था, हालांकि इस सभी मामले में पुलिस से कम्प्लेन नहीं कि गई था।

ये है मामला पुरानीव बहुत दिनों से बन्द पड़ी लोयाबाद कोकप्लांट में भारी मात्रा में हार्डकॉक का भंडार है। दो कम्पनी को करीब दो हजार टन का डीओ मिली है। हार्डकॉक उठाव की शरुवात हुई है। रविवार को राम रहीम के नाम से मशहूर असलम व राजकुमार के समर्थकों ने हार्डकॉक उठाव में नियोजन की मांग को लेकर उठाव को रोक दिया। लिफ्टर का काम कर रहे प्रकाश नोनिया भी अपने समर्थकों के साथ थाना पहुँच गए। बाद में पुलिस के मौजूदगी में दोनों के बीच दो दो लिफ्टर के रूप दोनों तरफ से काम करने पर सहमति बनी। जिसकी लिखित पुलिस के पास जमा करने को कहा गया है।


कानून किसी को हाथ में लेने की इजाहत नहीं है।विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्यवाही होगी। पुलिस अनलीगल करने वालों को जेल भी भेजेगा। हरिशंकर सिंह, इंस्पेक्टर केंदुआडीह सर्किल

Last updated: अगस्त 9th, 2020 by Pappu Ahmad