Site icon Monday Morning News Network

शनिवार से ही दो गुटों में चल रहा है खूनी संघर्ष , तनावपूर्ण माहौल

loyabad police station

लोयाबाद।लोयाबाद मोड़ में रविवार की देर शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ। मारपीट से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। शनिवार देर शाम से अबतक दोनों गुट के बीच तीन राउंड मारपीट की घटना हो चुकी है।

मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी है दोनों गुटों के बीच कभी भी खूनी संघर्ष दोबारा हो सकता है।देर शाम को हुए मारपीट की घटना में संजय यादव नामक युवक घायल हो गया।

इसी मामले में लोयाबाद पुलिस ने रविवार की सुबह रोहित कुमार की लिखित शिकायत पर सुभाष महतो, गौतम यादव एवं संजय यादव के खिलाफ भादवि के धारा 323,341,307 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है ।

क्या है मामला  ?

शनिवार की शाम लोयाबाद दुर्गा मंदिर के समीप किसी बात को लेकर राजेश चौधरी के पुत्र रोहित और गौतम यादव के बीच कहा सुनी हो गई । देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया।

उसी बात को लेकर रविवार की सुबह लोयाबाद मोड़ पर कुछ युवकों ने रोहित की पिटाई कर दी ।मामला फिर तूल पकड़ लिया और रविवार की देर शाम फिर रोहित के साथियों द्वारा संजय यादव की पिटाई कर दी गई ।

बार-बार मारपीट की घटना से लोयाबाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही । मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।

Last updated: जुलाई 21st, 2019 by Pappu Ahmad