Site icon Monday Morning News Network

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए फिर भीड़ गए दो गुट, जमकर चले लात घूसे


लोयाबाद में गुरुवार को दो गुट में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में बेल्ट और लात घूसे का जमकर इस्तेमाल हुआ।

घटना स्पोर्ट्स क्लब के पास दिन के 12 बजे की है। एक गुट बाँसजोड़ा तो दूसरा लोयाबाद का है। दोनों गुट को राजनीतिक पार्टियों का संरक्षण प्राप्त है। पुरानी रंजिश को लेकर घटी यह घटना सिलसिलेवार मानी जाती है।

4 नवंबर 2019 को भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी थी। उस समय एक गुट के लोग पिट गए थे। करीब दो महीने बाद दूसरे गुट ने बदला पूरा करने में कामयाब रहा। हालांकि सिलसिलेवार हो रही इस मारपीट में अब तक एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जबकि काई राउंड दोनों गूट भीड़ चुका है।

पुलिस की माने तो कोई गुट ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 4 नंबर को हुई घटना के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी। फिर कभी भी दोनों गुट भीड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि मामला और गम्भीर होते जा रहा है। समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो एक बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता।

रमेशचंद्र सिंह, थाना प्रभारी लोयाबाद ने कहा कि पुलिस को मारपीट की कोई सूचना नहीं है।

Last updated: जनवरी 9th, 2020 by Pappu Ahmad