Site icon Monday Morning News Network

दो दिन से लापता दो युवतियाँ आपस में शादी रचा कर पहुँची जोरापोखर थाना

धनबाद। जोरापोखर थाना में रविवार 6 फरवरी को समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया. दो युवतियाँ आपस में शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाती थाना पहुँची थी. दोनों ने बताया कि उन्होंने आपस में विवाह कर लिया है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई है, अब वे दोनों एक साथ रहेंगी। उनका कहना था कि दुःखहरनी मंदिर में शादी कर ली है। अब अपने परिजनों से अलग रहना चाहती हैं. मगर सुरक्षा चाहिए, इसीलिए थाना पहुँची हैं।

बता दें कि जामाडोबा की रामबली पुरी की 24 वर्षीय पुत्री राखी मिर्धा और जामाडोबा पंजाबी घोड़ा के सुरेन्द् राउत की 23 वर्षीय पुत्री करिश्मा रावत के परिजनों ने 4 फरवरी को जोरापोखर थाना में दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. रविवार 6 फरवरी को शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाती थाना पहुँची। जोरापोखर पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी परिजन थाना पहुँचे और युवतियों को अपने अपने घर ले गए। हालांकि दोनों घर नहीं जाना चाह रही थी। काफी समझा-बुझा कर और परिजन की जोर जबरदस्ती पर घर गई हैं, बहरहाल मामला जो भी रहा हो किन्तु किया हो गया हैं यूथ ब्रिगेड को और वो किया सोचता हैं और किया चाहता हैं यह सब देखकर अब कुछ भी बताने व समझाने की जरूर त नहीं हैं वैसे इस मामले में दोनों युवतियों के परिजन काफी हताश व परेशान दिखाई दिए।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2022 by Arun Kumar