Site icon Monday Morning News Network

वाहन चेकिंग के नाम पर पैसे वसूली करते पकड़ाये दो फर्जी पुलिस अधिकारी

धनबाद । बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ से बीती रात दो फर्जी पुलिस अधिकारी को वाहन चेकिंग करते हुए बलियापुर पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। साथ ही युवक के पास से कई फर्जी कागजात भी बरामद किया गया है।

शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात बलियापुर पुलिस को एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा सूचना दिया गया कि बलियापुर थाना अंतर्गत करमाटांड़ के समीप दो पुलिस अधिकारी द्वारा हमारी मोटरसाइकिल को रोक दिया और मुझसे पैसे की मांग कर रहे हैं। ये दोनों हमें संदिग्ध भी लग रहे है।

सूचना मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी दल बल के साथ उक्त स्थल पहुँचे और फर्जी वर्दी पहने हुए दोनों युवक को पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस की फर्जी आईडी, नकली बंदूक, फर्जी चालान और JH10 BH – 9919 बुलेट बरामद किया। जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

पकड़े गए एक युवक 32 वर्षीय सिकन्दर कुमार गुप्ता जो धनबाद के हीरापुर होटल नरेश के समीप का रहने वाला है और दूसरा युवक 18 वर्षीय राज सिंह उर्फ ऋषि राज जो हीरापुर पेट्रोल पम्प के समीप का रहने वाला है। फिलहाल दोनों पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

इस दौरान एसडीपीओ ने आमलोगों को यह भी सन्देश दिया कि अगर कहि भी किसी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो वो तुरंत इसकी सूचना पास के थाने को या एसडीपीओ को दे । पुलिस त्वरित ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।

Last updated: जुलाई 3rd, 2021 by Arun Kumar