Site icon Monday Morning News Network

कानस्टेबल पद के लिए दूसरे की ओर से परीक्षा देने पहुँचे दो फर्जी उम्मीदवार गिरफ्तार, एक बिहार का चानन निवासी

रानीगंज। पुलिस ने रानीगंज के बक्तरनगर क्षेत्र में कानस्टेबल पद के लिए फर्जी उम्मीदवार होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया । जिनमें से एक बिहार के चानन निवासी बिमलेंदु है । शक के आधार पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह एक कोचिंग सेंटर का मालिक है।


इस गिरोह के सरगना हैं। जो बीस-बीस हजार रुपये लेकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दिलवाने का काम करवाता है। उससे पूछताछ में पता चला कि उस परीक्षा केंद्र पर भगुआ कनुई निवासी नाम गुप्तेश कुमार सिंह के बदले परीक्षा देने आया थे। बिहार के लक्षीसराय निवासी अमरनाथ पटेल का बार-बार फोन आता देख पुलिस ने उसे बिहार के अर्जुन सिंह बादल के लिए परीक्षा देने के आरोप में आसनसोल उत्तर थाने के बांग्ला गर्ल्स स्कूल से गिरफ्तार कर लिया । एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र कुमार पांडवेश्वर के सुकेश रुइदास नाम के व्यक्ति की ओर से परीक्षा देना चाहता था।

आसनसोल ओल्ड बांग्ला स्कूल में इस तरह एक के बाद एक परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया। यह सभी दूसरे की ओर से परीक्षा देने पहुँचे तो एक के बाद एक परीक्षार्थी भी पुलिस की गिरफ्त में आने से अन्य परीक्षार्थी सकते में आ गए । एसीपी तथागत पांडे में कहा कि ऐसे फर्जी वारा को रोकना जरूरी है जिससे वास्तविक उम्मीदवार को उनका हक मिल सके अन्य परीक्षार्थी अच्छी तरह से परीक्षा दे सकें इसके लिए जरूरी ।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by Raniganj correspondent