धनबाद। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद हैधनबाद बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के अलकुसा लोडिंग प्वाइंट पर काम शुरू होने से पहले ही कॉंग्रेस और जनता मजदूर संघ के समर्थक आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से पहले पत्थरबाजी हुई और फिर फायरिंग की गई। सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना मौके पर पहुँची और उपद्रवियों को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया। फिलहाल स्थिति काबू में है। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
Last updated: अप्रैल 24th, 2021 by