Site icon Monday Morning News Network

खुटाडीह कोलियरी में चाल गिरने से दो कर्मियो की मौत

मृतक का शव

ईसीएल के खुट्टाडीह कोलियरी के 2 नम्बर पिट में रात्रि पाली में ड्यूटी पर गये जूनियर ओवर मैन चंद्रशेखर गिरी (50 वर्ष)और कलेश्वर महतो (55वर्ष) की ड्यूटी के दौरान चाल धंसने से मौत हो गयी. अहले सुबह 4 बजे के लगभग ऊपर चाल से कोयला और पत्थर आने से दोनों कर्मी उसके चपेट में आ गये . चाल गिरने की खबर सुनकर आसपास में कार्य करने वाले श्रमिकों ने दोनों को निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके ।

सुरक्षा अधिकारी (खनन)खदान का निरीक्षण समय पर नहीं करते थे जिसके चलते यह घटना हुई

दुर्घटना की खबर सुनकर चानक पर श्रमिकों और मजदूर नेताओं की भीड़ जमने लगी . प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने के साथ मज़दूर नेताओं का कहना था कि जिस फेस पर यह घटना हुई उस फेस में 5 से 6 मीटर तक कोई स्पोर्ट नहीं था . सुरक्षा अधिकारी (खनन)खदान का निरीक्षण समय पर नहीं करते थे जिसके चलते यह घटना हुई .

विधायक जितेंद्र तिवारी घटनास्थल पर पहुँचे

घटनास्थल पर उपस्थित विधायक जितेन्द्र तिवारी, साथ में हैं एचएमनेता सफल सिन्हा एवं अन्य श्रमिक

दो श्रमिकों के मौत की खबर पाकर विधायक जितेंद्र तिवारी घटनास्थल पर पहुँचे और जीएम को चानक पर बुलाकर 20 लाख की तत्काल मुआवजा राशि समेत आश्रित को नियोजन देने की मांग की. विधायक ने प्रबंधन की फटकार भी लगाई ।

मजदूर यूनियनों की मौजूदगी में आश्रित को मुआवजा व् नौकरी पर सहमति बनी

लगभग 4 घण्टा कशमकश के बाद केकेएससी नेता हरेराम सिंह, एचएमएस नेता शबेआलम, बीडी नोनिया, सफल सिन्हा, खान श्रमिक कांग्रेस के नेता धनंजय पांडेय, नरेंद्र सिंह, ईफटु नेता कन्हैया बर्नवाल , इंटक नेता सुनील कर्मकार, एटक नेता आरएस यादव और प्रबंधन की ओर से जीएम एके झा, डीजीएम बीके सिन्हा , कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम समेत अन्य की उपस्थिति में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. जिसमें कम्पनी के नियम अनुसार 20 लाख की राशि मुआवजा के रूप में भुगतान करने के लिये मुख्यालय से अनुमति के लिये प्रपोजल भेजना, आश्रित को नियोजन तत्काल देने तथा बकाया का भुगतान जल्दी से करने पर सहमति बनी तब जाकर शव को उठाया गया . शव को कब्जे में लेकर पांडेश्वर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल भेज दिया ।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent