Site icon Monday Morning News Network

गौरंगडीह बेगुनिया कोलियरी में भू-धँसान, दो डंपर जमीदोंज, सवालों पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी

बाराबनी ईसीएल सालानपुर एरिया के जामग्राम पंचायत अंतर्गत (गौरंगडीह) बेगुनिया कोलियरी में गुरुवार की बीती रात 9 बजे अचानक भू-धँसान होने से दो डंम्पर जमीदोंज हो गयी। सूचना मिलते ही सहकर्मी एवं आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लगभग 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों डंपर चालकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल गया। जिसमें बताया जाता है कि चालक को गंभीर चोट लगी है जिसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बेगुनिया कोलियरी मैगजीन घर के समीप दो डंपर लोडिंग के लिए खड़ी थी। अचानक उसी समय भू धँसान में दोनों डंम्पर जमीदोज हो गया। दोनों डंम्पर कोलियरी में कार्य कर रहे निजी आउटसोर्सिंग कंपनी एएमपीएल का बताया जाता है।घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और इसमें फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


घटना के समय एक डंपर चालक कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। शुक्रवार तक जारी इस राहत और बचाव कार्य में इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि इस हादसे में कोई और भी अंदर फसा है या नही। इस घटना की वजह से पूरे इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल है। घटना स्थल की जगह से कुछ ही फ़ीट की दूरी पर कार्यालय है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर इसीएल और डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी के अधिकारी पहुँच चुके है और हादसे की जाँच में जुटे हुए है। जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल के नजदीक कभी भूमिगत कोयला खदान हुआ करता था।  ओपनकास्ट खदान करने से पहले ठीक से सर्वे एवं डीजीएमएस की नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए खनन कार्य करने के कारण यह घटना घटी है।

उत्खनन की होड़ में कहीं  पर भी डेंजर जॉन की बैनर अथवा साइन बोर्ड नहीं लगाई गई है। ऐसे में इसीएल एवं निजी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा प्रतिदिन श्रमिकों की जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि घटना स्थल पर उपस्थित एक भी अधिकारियों ने सवालों का उत्तर देना मुनासिब नहीं समझा और मामले से पलड़ा झाड़ते नज़र आये।

Last updated: जून 26th, 2020 by Guljar Khan