Site icon Monday Morning News Network

मेजर ध्यानचंद के जन्म सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मधुपुर- रविवार को क्रीड़ा भारती मधुपुर के तत्वाधान में स्थानीय रेलवे फुटबॉल मैदान में मेजर ध्यानचंद के जन्म सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

 उद्घाटन समाजसेवी गौतम डालमिया ने किया

इस प्रतियोगिता में कुल बालक वर्ग में 8 टीम जबकि बालिका वर्ग में 2 टीम ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ खेल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में मधुपुर वारियर व एमएलजी हाई स्कूल के बीच रोमांचक खेल खेला गया। जिसमें मधुपुर वारियर विजेता रहे ।जबकि बालिका वर्ग में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व अंची देवी सर्राफ प्लस टू बालिका हाई स्कूल के बीच प्रतियोगिता हुई ।जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की टीम विजेता हुई .

समाजसेवी गंगा नारायण सिंह और मधुस्थली के व्याख्याता डॉक्टर ए के मोहंती ने पुरस्कृत किया

विजय प्रतिभागियों को समाजसेवी गंगा नारायण सिंह और मधु स्थली के व्याख्याता डॉक्टर ए के मोहंती ने पुरस्कृत किया ।क्रीड़ा भारती के सुमित सौरव ने कहा की क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य खेल से राष्ट्र का निर्माण व चरित्र का निर्माण यह इसका बोध वाक्य है। क्रीडा भारती खेलों के माध्यम से आरोग्य संपन्न राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करती है ।स्वदेशी खेलो एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है। जिससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, तीक्ष्ण बुद्धि ,संस्कार प्राप्त कर राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना है ।

 

कार्यक्रम की सफलता हेतु क्रीड़ा भारती के सदस्य अभिषेक जालान, संजय दास, मनीष सिंह ,सुनीता कुमारी, हरीश कुमार, प्रवीण वर्मा ,लक्ष्मी वर्मा, मोहन राय, राकेश कुमार, आजाद अंसारी, अमित कुमार समेत दर्जनों युवाओं ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2018 by Ram Jha