Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय छात्र-युवा उत्सव का आयोजन किया गया 

सालानपुर -राज्य सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सालानपुर ब्लॉक युवकल्याण विभाग के सहयोगिता से रुपनारायणपुर नांदनिक हॉल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय छात्र-युवा उत्सव आयोजन किया गया । जहाँ मुख्य अतिथि के रूप से बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय एवं जिलापरिषद के विभागाध्यक्ष महम्मद अरमान ने संयुक्त रूप से प्रदीप प्रज्वलित कर अनुष्ठान का शुभ उद्घाटन किया ।

इस मौके पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के प्रेरणा से राज्य व्यापी छात्र-युवा उत्सव कार्यक्रम का अनुष्ठान किया जा रहा है ।हमारे सालानपुर ब्लॉक में भी प्रतियोगिता मूलक अनुष्ठान हो रहा है जिसमें ब्लॉक के कई बच्चे शामिल हुए ।

इस अवसर पर समष्टि यूब आधिकारिक पार्थ प्रतिम पाल ने बतायाकि छात्र-युवा उत्सव में चित्रांकन, रवींद्र संगीत, नजरूल गीत, सामूहिक लोकनृत्य, भाषण, वाद-विवाद, आदिवासी नृत्य आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला, दूसरा ,एवं तीसरा स्थान में आने वाले सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।

इस बार सलानपुर ब्लॉक क्षेत्र के सभी स्कूली बैचों ने हिस्सा लिया जिसमें से 200 से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए । इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। जिलास्तर के विजेता राज्यस्तरीय उत्सव में हिस्सा ले सकेंगे।

मौके पर विशिष्ट समाज सेवी भोला सिंग,पंचायत समिति के सहसभापति विदूत मिश्रा,मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्त चटर्जी, शमोल गोप, मिठुन मंडल, रूपनारायणपुर पंचायत के प्रधान प्रधान रानू राय, कैलाश पति मण्डल, यमुना समाददार,पंचायत समिति मेम्बर पाम्पा घोष, उत्पल कर ,निलाद्रि कर्मकार, मोहन मण्डलसहित विभिन्न प्रतियोगिता के संचालित करते हुए सागर कुंडू समेत आदि लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 8th, 2020 by kajal Mitra