Site icon Monday Morning News Network

मूल्य वृद्धि के खिलाफ कॉंग्रेस का दो दिवसीय कार्यक्रम ,मशाल जुलूस के बाद धरना की तैयारी

साहिबगंज । प्रदेश काँग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा जिला कार्यालय साहेबगंज में पेट्रोल-डीजल में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा एवं प्रदेश कॉंग्रेस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मनोनीत पर्यवेक्षक बिंदु मंडल ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।

बिंदु मंडल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा किसानों को आन्दोलनजीवी कहती है, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार तो इंधनजीवी सरकार है। डीजल-पेट्रोल में दिन -प्रतिदिन मूल्य वृद्धि से बढ़ी मंहगाई के कारण लोगों में काफी रोष है। बिंदु मंडल ने “ हम दो हमारे दो, डीजल अस्सी पेट्रोल सौ ” का स्लोगन के साथ ये आह्वान किया कि जबतक डीजल -पेट्रोल के दाम में कमी नहीं कि जाएगी, कॉंग्रेस पार्टी अपना आंदोलन जारी रखेगी। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और मोदी जी मौन हैं। अब जनता इनलोगों का रोड पर ही विरोध करेगी। बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के ख़िलाफ़ कल 26/02/2021 को संध्या 5 बजे एक मशाल जुलूस का आयोजन भी किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन दिनांक 27/02/21 को जिला मुख्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पूरे जिला से कॉंग्रेसजन शिरकत करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष मधु मंडल, जिला महासचिव मोo मोतिउर्रहमान, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मोo सलाउद्दीन, उमेश पांडे, मंगल पासवान, जिला संगठन मंत्री रंजीत सिंह, सद्दाम हुसैन, प्रदेश महिला सचिव पूनम किरण चौरसिया, जिला महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अनिता सिंह, कॉंग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष अमरदीप सिंह, बोरियों प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडरो प्रखण्ड अध्यक्ष विमलदेव भगत, सेवादल जिला प्रमुख अल्ताफ हुसैन, बोरियों प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, दिवाकर आर्या, अमित कुमार, शंभु तोडी आदि उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj