Site icon Monday Morning News Network

चोरी के मामले में एक-एक कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस पहुंची मुख्य आरोपी तक, हथियार के साथ दो हिरासत में

झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी मनोहर विश्वकर्मा के घर हुई चोरी मामले का जोड़ापोखर पुलिस ने छानबीन करते हुए पिस्टल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया।

शनिवार को इस मामले में जोड़ापोखर थाना में सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि अगस्त महीने में अंकित कांड संख्या 136 / 2020 के अनुसंधान के क्रम में चोरी हुई टैब के आई.एम.आई नंबर के सहारे डिगुआडीह 10 नंबर मांझी बस्ती की रहने वाली मुन्नी देवी के नाम से रजिस्टर्ड सिम कार्ड एक्टिव है, जिसके बाद पुलिस मुन्नी देवी के पास पहुँची।

इसी क्रम में पुलिस को मुन्नी देवी के पुत्र ने बताया कि उक्त सीन लखी राम मरांडी सिम मांग कर प्रयोग कर रहा है । जिसके बाद पुलिस लखीराम के पास पहुँची। तलाशी के दौरान लखीराम मरांडी के पास से चोरी की टैब को बरामद कर लिया गया और लखीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे कई और जानकारी मिली।

पुलिस ने लखीराम की निशानदेही पर भूत बंगला से चोरी की घटना में शामिल गैंग के एक सदस्य विनोद लाला को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की एक जोड़ी चांदी की पायल भी बरामद की गई । उसके बाद विनोद के निशानदेही पर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों को गिरफ्तार छापेमारी का गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में अपराधी बरारी निवासी अनवर अंसारी को 7. 65 एमएम का पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया । छापेमारी दल में जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सत्यम कुमार पुलिस निरीक्षक , महेंद्र कुमार , राजीव रंजन मिश्रा ,महेंद्र कुमार, मुकेश कुमार रावत, राजेश कुमार झा , कृष्ण कुमार राय , मानिकेश्वर घुंगरू ,महावीर यादव सहित शस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 12th, 2020 by Arun Kumar