मधुपुर। सोमवार को मधुपुर के भेड़वा पंचायत अंतर्गत ढाकोटिल्हा गाँव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्ची की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार दोपहर दो बजे दोनों बहन शौच के लिए घर के पास मैदान में गई थी। काफी देर हो जाने के बाद जब घर नहीं पहुँची तो घर वालों ने दोनों बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी तो देखा गया कि बच्ची की चप्पल उस गड्ढे के बगल में गिरा पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद सभी मोहल्ले वालों के द्वारा दोनों बच्ची को गड्ढे से निकालकर मधुपुर स्थित निजी चिकित्सक के पास लाया। जहाँ चिकित्सक द्वारा दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद गाँव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रखी बांधने गई थी मामा के घर
बता दें कि बुढ़ैई थाना क्षेत्र के रूपाबाद गाँव निवासी महेश दास की सात वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ममेरे भाई को राखी बांधने के लिए सोमवार सुबह अपने पिता के मामा के घर ढाकोटिल्हा आयी। इस दौरान उसकी ममेरी बहन बिंदु कुमारी के साथ वह शौच के लिए घर के पास मैदान में गई थी।
इस दौरान दोनों बच्ची की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबकर हो गई। दो बच्ची की मौत के खबर सुनकर शव देखने वालों की भीड़ जुटने लगी। घटनास्थल पर पहुँच कर लड़की को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।