प्रखंड मुख्यालय परिसर के पुराना सभागार में संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह प्रेस क्लब चौपारण में मनरेगा योजना संबंधित बुधवार को प्रेस व पदाधिकारी वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रेस क्लब संरक्षक मुकुंद साव, ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि सह प्रेस क्लब संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत, अध्यक्ष सह पीएलवी हरेंद्र राणा, मनरेगा बीपीओ संतोष कुमार एवं राजेश कुमार उपस्थित थे। बीपीओ ने बताया कि मनरेगा योजना में विशेषकर प्रखण्ड वासी कूप योजना से वंचित है। बहुत कम ग्रामवासी कूप योजना के बारे में जानते है। वही दीदी बाड़ी योजना आम के आम गुठली के दाम का कहावत को चरितार्थ करता है। उन्होंने बताया कि जेएसपीएलएस से जुड़ी महिलाओ को दीदी बाड़ी योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। जिसमे जिला द्वारा प्रखंड को 2500 दीदी बाडी का लक्ष्य में 1040 ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ही जुड़ पाई है। उन्होंने कहा कि दीदी बाड़ी योजना सरकार ने महिलाओं के पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से शुरू की है। जिसमे महिलाएं गाजर, पालक साग, टमाटर, सहजन, केला पेड़ सहित अन्य सब्जी उगा कर आहार के रूप में उपयोग करे। उसके लिए मनरेगा योजना के तहत जमीन मुहैया कर तीन वर्ष तक देखरेख करना है। उसके लिए योजना से मजदूरी के रूप में 5 डिसमिल में 24 हजार, 3 डिसमिल में 17 हजार एवं 2 डिसमिल जमीन में 10 हजार रुपया लाभुक को दिया जाता है। मनरेगा योजना में समतलीकरण, आम बागवानी, मेढबंदी, वृक्षारोपण में आम, अमरूद, नींबू, इमारती पेड़, समतलीकरण, डोभा, सरकारी भवन पनसोखा, कूप योजना 12 फीट व्यास एवं 35 फीट गहरा मनरेगा योजना से काम कर लाभांवित हो सकते हैं। मौके पर प्रेस क्लब संरक्षक मुकुंद साव, प्रतिनिधि सह प्रेस क्लब संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत, बेस्ट पीएलवी सह प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेंद्र राणा, बीरेंद्र शर्मा, प्रमोद सोनी, मुकेश सिंह, अरविन्द साव, अक्सर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
क्या है कूप योजना, और क्यों किसानों को लेनी चाहिए इससे लाभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसे मनरेगा के साथ अभिषरण करके कार्य किया जायेगा, जिससे कुंओं का निर्माण होगा। राज्य में बिरसा हरित ग्राम योजना से बड़े पैमाने पर पौधारोपण का काम किया जा रहा है। ऐसे में इन कुंओं के निर्माण से पटवन आसान होगा।