धनबाद/कतरास। लकड़का चैतूडीह आउट सोर्सिंग के कैम्प पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की रात दो बम फेंका गया। बम फेंकने से पूरा कैम्प तर्रार गया। कैम्प में कार्यरत लोगों में दहशत फैल गया। लोग इधर उधर भागने लगे। कैम्प इंचार्ज जद्दु नाथ मिश्रा ने इसकी घटना नजदीकी थाना अंगार पथरा ओपी प्रभारी सहाबीर उराँव दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर बम के अवशेष सुथली रस्सी पाया।
Last updated: मई 16th, 2021 by