Site icon Monday Morning News Network

सेफ ड्राइव सेव लाइफ एवं पर्यावरण बचाओ का संदेश लेकर दो युवाओं ने दार्जिलिंग के लावा तक का सफर मोटरसाइकिल से शुरू किया

सेफ ड्राइव सेव लाइफ एवं पर्यावरण बचाओ का संदेश लेकर दो युवाओं ने अंडाल से दार्जिलिंग के लावा तक का सफर मोटरसाइकिल से शुरू किया ।

ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल , अंडाल शाखा एवं स्काउट एंड अंडाल शाखा के विशेष प्रयास से इस अभियान की शुरुआत की गयी ।

ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल , अंडाल शाखा के उपाध्यक्ष कौशिक चट्टराज एवं कोलकाता के रजत महालोनबीस ने मंगलवार को अंडाल पोस्ट ऑफिस मोड़ से काफी संख्या में उपस्थित प्रशंसकों के बीच इस अभियान की शुरुआत की ।

इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने दोनों युवाओं को इस नेक कार्य के लिए माला पहनाकर स्वागत किया एवं तालियाँ बजा कर उन्हें विदा किया ।

इस दौरान उपस्थित थे ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल , पश्चिम बर्धमान जिला सदस्य रोहित बाउरी , तृणमूल कॉंग्रेस जिला सचिव रूपेश यादव, राम प्रसादपुर ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंह, राम प्रसादपुर ग्राम पंचायत प्रधान देवाकर दत्त ।

स्काउट एंड गाइड अंडाल शाखा के उपाध्यक्ष ज्योत्स्ना भट्टाचार्या , नंदू लाल मण्डल , आलोक नंदी , विकास सिंह, सुजीत होर एवं काफी संख्या में सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

अभियान में शामिल दोनों युवा कौशिक चट्टराज एवं रजत महालोनबीस ने कहा कि वे सेफ ड्राइव- सेफ लाइफ एवं पर्यावरण बचाओ का संदेश लेकर अंडाल से दार्जिलिंग के लावा बाइक चलाकर जा रहे हैं । वहाँ जाकर वे वृक्षारोपण भी करेंगे ।

तृणमूल कॉंग्रेस जिला सचिव रूपेश यादव ने दोनों युवाओं को शुभकामना देते हुये कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि अंडाल की धरती से एक युवा और कोलकाता से एक युवा सेफ ड्राइव- सेफ लाइफ एवं पर्यावरण बचाओ जैसे नेक कार्य के लिए जा रहे हैं।

ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल , पश्चिम बर्धमान जिला सदस्य रोहित बाउरी ने कहा कि हमारी संस्था जनकल्याणकारी एवं जागरूकता अभियानों में हमेशा ही सक्रिय रहती है। उन्होने ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल की ओर से दोनों युवाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा कि इस अभियान से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी ।

स्काउट एंड गाइड अंडाल शाखा के सचिव एवं अधिवक्ता बलराम सिंह ने भी दोनों युवाओं को शुभकामना एवं बधाई दी एवं उम्मीद जताई की इस अभियान से युवाओं को सड़क परिवहन में सुरक्षा एवं पर्यावरण बचाने की प्रेरणा मिलेगी ।

वीडियो देखें

Last updated: मार्च 4th, 2020 by News-Desk Andal