Site icon Monday Morning News Network

दो बाइक सवार ने दारोगा के साथ की बदतमीजी , वर्दी उतरवाने की धमकी, हुये गिरफ्तार

loyabad police station

लोयाबाद में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा दीवाकर वर्मा के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दो आरोपी युवक की दमभर धुनाई करके केस दर्ज किया गया है। एक अभिमन्यु कुमार और दूसरे का नाम इंजेमामूल है।दोनों थाना क्षेत्र के एकड़ा का रहने वाला है। दोनों बी.कॉम का छात्र है और इस समय पढ़ाई कर रहा है।

दारोगा दिवाकर ने अपने शिकायत में एक अज्ञात समेत तीन लोगों पर सरकारी कामो में बाधा, वर्दी उतरवाने की धमकी, पुलिस से नोक-झोंक गाली गलौज एवं बाइक भगाने एवं लॉकडाउन उल्लंघन का चार्ज लगाया है। गिरफ्तार दोनों को भादवी के धारा 188, 269, 270, 323, 342, 353, 504, 506 में जेल भेजने की तैयारी हो रही है। 32/2020 दर्ज कांड दारोगा दिवाकर के शिकायत के मुताबिक़ गुरुवार सुबह 10 बजे तीन युवक एकड़ा चेकपोस्ट से एक बाइक पर करकेन्द के तरफ गया। थोड़ी देर बाद तीनों युवक बाइक तेजी से भगाते हुए पार हो रहा था। रोकने पर बदसलूकी किया। तस्वीर उतारने पर पुलिस के हाथ से मोबाइल छीनकर फोटो डीलिट कर दिया। यह भी आरोप है कि एक युवक ने वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी और गाली गलौज भी किया। अब जाँच में ही आरोपों का खुलासा हो पायेगा।

पहले भी हो चुकी है बदसलूकी

प्रशिक्षु दारोगा दिवाकर के साथ ये दूसरी बार बदसलूकी की घटना सामने आई है। लॉक डाउन में करीब दो सप्ताह पहले भी एक और व्यक्ति को बदसलूकी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। हालांकि उसे दिनभर बीत जाने के बाद थाने से छोड़ दिया गया था। इधर दोनों युवक पर हुई एफआईआर एवं गिफ्तारी पर एकड़ा के ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों की माने तो दोनों युवक पर जितनी चार्ज लगा दी गई उतना कुसूर नहीं किया। सिर्फ एक युवक ने पुलिस से बदतमीजी किया है। जिसके लिए वो पुलिस से सबके सामने पाँव पकड़कर माफी भी मांगा।

लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान प्रशिक्षु दारोगा दीवाकर के साथ बदसलूकी हुआ है। कांड अंकित कर लिया गया। दोनों नामज़द आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: अप्रैल 30th, 2020 by Pappu Ahmad