Site icon Monday Morning News Network

कल्याणेश्वरी पुलिस सजगता से पेड़ काटते दो गिरफ्तार

कल्याणेश्वरी विगत कई महीनों से होदला बिट क्षेत्र में सक्रिय पेड़ काटने वाले गिरोह पुलिस से आँखमिचोली के बाद आखिरकार कल्याणेश्वरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देन्दुआ पंचायत अंतर्गत बांसकटिया गाँव में अवैध रूप से पेड़ काटने की सूचना मिलने के बाद कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने टीम गठित कर घटना स्थल पर छापेमारी की, जहाँ से कालीपत्थर निवासी आलम तथा जेमारी निवासी तबारक अंसारी को गिरफ्तार कर कटे गए लकड़ी को जब्त कर लिया । कुछ अन्य गिरोह के लोग भागने में सफल रहे जिन्हें, पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है ।

मामले को लेकर बताया जाता है कि सालानपुर थाना क्षेत्र में आए दिन दिनदहाड़े पेड़ों की कटाई करने वाली गिरोह से पुलिस तंग आ चुकी थी । गिरोह क्षेत्र में आए दिन कीमती पेड़ों को अपना निशाना बनाते थे, अलबत्ता कल्याणेश्वरी पुलिस की सक्रियता से गिरोह का भंडाफोड़ हो गया ।

हालाँकि पूरे प्रकरण में होदला वन विभाग के कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है ।

बताया जाता है कि वन विभाग की अधिकारियोंं एवं कर्मियों को मामले की जानकारी मिलने के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुँचते है । जिससे आए दिन जंगल में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है । कूछ लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी गिरोह से मिलकर क्षेत्र मर ओएदों की बलि चढ़ा रहे है ।

Last updated: जून 15th, 2020 by Guljar Khan