Site icon Monday Morning News Network

सड़क जर्जर होने के कारण ढाई किलोमीटर गर्भवती महिला को स्ट्रेचर से ले जाया गया

दुर्गापुर । कांकसा ब्लॉक के अमला जोड़ा ग्राम के लोग जर्जर सड़क को लेकर काफी परेशानी झेल रहे हैं । अमलाजोरा गाँव से मुख्य सड़क तक सड़क मरम्मत नहीं होने से लगातार 30 वर्षों से ग्रामीण को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांकसा ब्लॉक अंतर्गत अमलाजोरा ग्राम पंचायत है। इस ग्राम के एक गर्भवती महिला को मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा अत्याधिक होने के कारण एंबुलेंस को फोन किया गया था। लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण कोई एंबुलेंस या वाहन गाँव में जाने नहीं सका। मंगलवार की रात घर में महिला रजनी सरकार ने पुत्र संतान को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के कारण महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा था।

बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने बांस का स्ट्रक्चर तैयार कर पैदल ही अढाई किलोमीटर तक उक्त महिला को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर खरा एंबुलेंस तक ले गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम महिला और नवजात संतान को कांकसा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। ग्रामीण स्वपन गोसाई ने बताया कि मंगलवार की रात को एंबुलेंस को फोन किया गया था। लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण एंबुलेंस या कोई वाहन गाँव में नहीं जाने सका। इसके बाद ग्रामीणों ने बांस का स्ट्रक्चर बनाकर बुधवार को सुबह अढाई किलोमीटर पैदल ही राष्ट्रीय राजमार्ग दो तक मरीज को ले जाया गया। ग्रामीणों ने अपने गाँव की परेशानियों को बताया कि अमलाजोरा गाँव में अधिक पिछड़ी जाति के लोग होने के कारण विकास से वंचित है। यह सड़क अमलाजोरा गाँव से मुख्य पथ तक कूल अढाई किलोमीटर लंबाई है। जो काफी जर्जर हो गया है। इसमें पैदल चलना लोगों को मुश्किल हो जाता है। लगभग 30 वर्षों से अमलाजोरा गाँव के लोग निवास करते आ रहे हैं। फिर भी अमलाजोरा ग्राम पंचायत के उदासीनता से गाँव के लोग सड़क मरम्मत से वंचित है।

अमलाजोरा ग्राम पंचायत के प्रधान चयनिका पाल ने बताया कि पंचायत अंतर्गत दो सड़के काफी जर्जर हो चुकी है। इसमें एक कॉलेज पारा इलाका एक सड़क है। बहुत शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। महिला के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लिया जा रहा है।

इस घटना के बाद अमलाजोरा ग्राम के लोगों ने बुधवार को कांकसा वीडियो कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। साथ ही सड़क मरम्मत को लेकर वीडियो को ज्ञापन सौंपा गया।


रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Durgapur Correspondent