मधुपुर 12 अगस्त। शहर के गाँधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला परिसर के एक कुआं से वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव उरांव के निर्देश पर एक ढाई किलो का कछुआ बरामद किया है।
इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव उराव ने बताया कि किसी व्यक्ति ने डीएफओ देवघर को ट्वीट कर कुआं में कछुआ होने की जानकारी दिया। इसके बाद डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम को गाँधी चौक स्थित कुआं से कछुआ बरामद करने के लिए भेजा गया टीम द्वारा कुआं से कछुआ बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि कछुआ का वजन करीब ढाई किलो है। इसे सुरक्षित सिकटिया बराज डैम में छोड़ दिया जाएगा । टीम में शामिल एसओबी कुमार विक्रमजीत सिंह प्रकाश राणा, तबस्सुम परवीन आदि मौजूद थे।
Last updated: अगस्त 12th, 2020 by