Site icon Monday Morning News Network

20 लाख के गहने चोरी मामले में 3 महीने बाद भी दो आरोपी फरार, पीड़ित चिंतित

बराकर (पश्चिम बर्द्धमान): आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना की बराकर फाड़ी पुलिस तीन महीने बीत जाने के बाद भी 20 लाख रुपए से अधिक के गहने चोरी के मामले में दो अन्य आरोपियों को पकड़ने और चोरी गए जेवर बरामद करने में नाकाम रही है। इस घटना से पीड़ित परिवार गहरा चिंतित है और न्याय की गुहार लगा रहा है।

क्या है मामला:

बराकर फाड़ी के मनबड़िया इलाके में रहने वाले विजय प्रताप राम के घर से बीते 31 जुलाई को 20 लाख रुपये से अधिक के गहने और जेवरात चोरी हो गए थे। इस घटना के बाद, घर के मालिक विजय प्रताप राम ने 1 अगस्त को बराकर फाड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी।

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार:

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 अगस्त को एक आरोपी को आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। बराकर फाड़ी पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन का मुआयना भी कराया था। गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि इस चोरी में वे तीन लोग शामिल थे। उसने बताया कि उसने ताला तोड़ा था, जबकि उसके दो साथी, जिनका नाम ‘रईस’ और ‘नालायक’ है (दोनों आसनसोल निवासी), के पास सभी चोरी के गहने-जेवर हैं।

पीड़ित ने उठाए सवाल:

शिकायतकर्ता विजय प्रताप राम ने बताया कि सभी आरोपियों के नाम और ठिकाने की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद प्रशासन अब तक बाकी दो आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रहा है।

विजय प्रताप राम ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे जीवन की गाड़ी कमाई का एक हिस्सा वह सभी गहने-जेवरात थे। सब लुट जाने के बाद मैं काफी चिंता में हूँ। 3 महीने बीत चुके हैं, अब बस उम्मीद प्रशासन से ही करता हूँ। प्रशासन जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ कर मेरे गहने-जेवरात वापस कर देगा।”

पुलिस कार्रवाई पर सवाल:

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि पुलिस को घटना की जानकारी होने के साथ-साथ आरोपियों के नाम और ठिकाने की पुख्ता जानकारी होने के बावजूद दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर कैसे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कुल्टी थाना पुलिस इस चोरी कांड के बाकी दो आरोपियों को कब तक पकड़ती है और पीड़ित परिवार को उनके जीवन भर की गाढ़ी कमाई कब तक वापस करवा पाती है।

 

Last updated: अक्टूबर 31st, 2025 by Guljar Khan