Site icon Monday Morning News Network

मोबाइल दुकान में चोरी मामले में सामानों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

जिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इक्कीस नवंबर को ध्रुव ज्योति उर्फ मुन्ना, पिता अर्जुन प्रसाद साह बरहेट थाना के ‘मोबाइल पॉइंट’ नामक दुकान के पीछे से दीवार काटकर, दुकान से मोबाइल एवं इससे संबंधित अन्य सामानों की चोरी की गई थी। जिसमें 42 पीस मोबाइल, एक पावर बैंक, 9 पीस मेमोरी कार्ड, एक पीस हेक्सा,3 पीस हेक्सा ब्लेड और एक पीस छेनी बरामद किया गया है।

आगे जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में बरहेट थाना कांड संख्या 142/ 2020, दिनांक 21-11-20 धारा 357/ 380 भादवि के अंतर्गत अज्ञात लोगों के विरुद्ध , कांड दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित चोरी की गई सामान की बरामदगी हेतु ,पुलिस निरीक्षक त्रियुगी नारायण झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुई सामानों की बरामदगी की गई। साथ में दो प्राथमिकी अभियुक्त रियाज अंसारी और अख्तर अंसारी को जिला गोड्डा (झारखंड) से गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।

इस ग्रुप में शामिल एक फरार शाहनवाज अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश अभियान जारी है। छापामारी दल में बरहरवा थाना के पुलिस निरीक्षक त्रियुगी नारायण झा के अतिरिक्त बरहेट पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार एवं बोरियों थाना के सशस्त्र बल शामिल थे ।

Last updated: नवम्बर 28th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj