Site icon Monday Morning News Network

गोविंदपुर पेट्रोल पंप फायरिंग मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

धनबाद। जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप में बीते दिनों हुई फायरिंग मामले में रविवार को पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गायडेहरा निवासी मोहम्मद इलियास अंसारी और समीर खान को जेल भेज दिया। इससे पहले शक की बिनाह पर हिरासत में लिए गए अन्य दो लोगों को साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया।

कांड में मिले पर्याप्त साक्ष्य

पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इलियास और समीर खान के खिलाफ फायरिंग की घटना के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। दोनों विगत 22 दिसंबर से ही जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से मोबाइल से संपर्क में थे और सिटी फ्यूल्स के मालिक गुलाम कादिर अंसारी, उनके भाई और जिप सदस्य शहनाज परवीन के पति सोहराब अंसारी समेत अन्य लोगों से रंगदारी में स्कॉर्पियो मांगने के मामले में लोकल लिंक का काम कर रहे थे।

गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इन्हीं दोनों ने जेल में बंद अपराधियों को रंगदारी मांगने के लिए ऊपरोक्त नंबर दिए थे और गोली कांड में भी इनकी संलिप्तता थी। गुलाम कादिर अंसारी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में दोनों को अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में साक्ष्य के आधार पर जेल भेजा गया।

गोविंदपुर पेट्रोल पंप में हुई गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। गोविंदपुर में गोलीबारी की घटना काफी दिनों के बाद घटी थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को जेल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Last updated: जनवरी 4th, 2021 by Arun Kumar