Site icon Monday Morning News Network

चोरदाह चेकपोस्ट से पच्चीस मीट्रिक टन कोयला जप्त, कागजात मांगने पर चालक हुआ फरार

प्रखण्ड के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट चोरदाहा पर प्रभारी सीओ प्रेमचंद सिन्हा के नेतृत्व अवैध माइनिंग मिनरल परिवहन को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में चेकपोस्ट पर वाहनों की जाँच के क्रम में ट्रक स०- यूपी65बीटी1240, (वाहन मालिक का नाम हंसराज यादव पिता का नाम रामधारी यादव पता नसरतपुर तीसौरा माफी थाना-जहानगंज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ) को बिना माइनिंग चालान लिए पच्चीस मीट्रिक टन कोयला चोरदाहा चोकपोस्ट से उत्तर प्रदेश ले जा रहा था, सभी कागजात की मांग करने पर टैक्स इनवॉइस नम्बर एमटीई/22-23/648 डेट 24-12-2022 एवं ई वे बिल न. 441301214538 प्रस्तुत किया । परंतु कोयला का माइनिंग चालान नहीं दिखाया गया। कोयला लदा ट्रक, गाड़ी की चाभी एवं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर परमिट की कॉपी सहित चेकपोस्ट के प्रभारी को सौंप दिये। वहीं ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके भाग गया।

पुनः उसी समय दूसरा ट्रक स० जेएच02एजे0718 (वाहन मालिक चन्दन सिंह पिता शिवचन्द्र सिंह पता 1921. रामनगर बेरमो बोकारो 825104) में 25 टन कोयला लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था, रोककर पेपर की मांग करने पर टैक्स इनवॉइस न एसजीई-22-23-4226 दिनांक 24.12.2022 एवं 2-वे बिल न 401301423570 एवं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर, परमिट एवं प्रदूषण का पेपर प्रस्तुत किया गया। परंतु कोयला का माइनिंग चालान मांगने पर बोला कि चालान गाड़ी में रह गया है, लाकर दे रहा हूँ, पेपर लाने का बहाना बनाकर गाड़ी को लेकर भाग गया, बहुत पीछा करने के बाद भी नही पकड़ा जा सका। जिसके बाद दोनों गाड़ी के मालिक एवं अज्ञात चालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2022 by Aksar Ansari