Site icon Monday Morning News Network

दून एक्सप्रेस से तस्करी का 100 कछुआ आरपीएफ ने किया बरामद

धनबाद -धनबाद आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए देहरादून से हावड़ा जाने वाली दुन एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जाये जा रहे 100 पीस कछुआ जब्त किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान तस्करी को अंजाम देने वाले अपराधी भागने में कामयाब रहें।आरपीएफ ने जब्त कछुआ को वन विभाग के हवाले कर दिया है। वहीं वन विभाग ने कछुआ को मैथन डैम के हवाले करने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले सुबह आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दून एक्सप्रेस से तस्करी का सामान अज्ञात अपराधियों के द्वारा ले जाया जा रहा है ।आरपीएफ ने घेराबंदी कर छापेमारी की लेकिन तस्कर आरपीएफ को चकमा देते हुए भागने में कामयाब रहे। आरपीएफ ने एक ड्रम जब्त किया जिसमें 100  समुद्री कछुए थे। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुँचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी कछुए को मैथन डैम में छोड़ दिया जाएगा और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

दून एक्सप्रेस से पहले भी कई बार कछुआ बरामद हो चुका है

दुर्गापुर स्टेशन में देहरादून एक्सप्रेस से जब्त किया गया तीन बोरा कछुआ

डाउन दून एक्सप्रेस से 22 बोरा कछुआ सीआईडी ने किया बरामद 

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Pappu Ahmad