Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर स्टेशन में देहरादून एक्सप्रेस से जब्त किया गया तीन बोरा कछुआ

लॉक अप में रखा गया कछुआ

दुर्गापुर स्टेशन में जब्त किया गया तीन बोरा कछुआ

दुर्गापुर: बुधवार की सुबह को दुर्गापुर स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी देहरादून एक्सप्रेस के एस2 बोगी से आरपीऍफ़ ने तीन बस्ता कछुआ बरामद किया. उसे ले जाकर लॉकअप में रखा गया उसके बाद वन विभाग के अधिकारी को सौप दिया गया .

देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया जा रहा था भारी मात्रा में कछुआ

लॉक अप में कछुए को संभालते आर पी एफ कर्मी

आर पी एफ अंडाल के इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह को विशेष सूत्र से उनके पास फोन आया था जिसमें बताया गया था कि देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में कछुआ ले जाया जा रहा है. कमलजीत सिंह ने दुर्गापुर के आरपीएफ एसआई सत्येंद्र सिंह को जानकारी दी उसके बाद सत्येंद्र सिंह अपने कॉन्स्टेबल राजगिरी साव, पी मिश्रा ,बी के पांडे के साथ देहरादून एक्सप्रेस के इन्तजार में प्लेटफॉर्म पर खड़े हो गए. देहरादून एक्सप्रेस ठीक 9:15 में दुर्गापुर स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची . तलाशी अभियान चलाया गया और ट्रेन के एस2 बोगी से तीन बस्ता कछुआ बरामद किया गया.

बांग्लादेश हो रही थी तस्करी

आर पी एफ इन्स्पेक्टर कमलजीत सिंह बताया कि यह सभी कछुआ बांग्लादेश ले जाया जा जाता है और अधिक कीमत में इसे बेची जाती है. ले जाने वाले को पकड़ नहीं पाया क्या क्योंकि यह लोग चालाकी से रिजर्वेशन बोगी में माल रख देते हैं और अपने खुद जनरल बोगी में सफर करते हैं .

वन विभाग के अधिकारी को सौंप दिया गया कछुआ

सभी कछुए को बंद दफ्तर के बीच रेंज ऑफिसर रविंद्र नाथ बनर्जी के हाथ में सोंप दिया गया वही रविंद्र नाथ बनर्जी ने बताया कि इस सभी कछुआ को अजय नदी में छोड़ दिया जाएगा

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by Durgapur Correspondent