Site icon Monday Morning News Network

तुलसी विवाह आज और कल दोनों दिन मनाया जाएगा

तुलसी विवाह आज और कल दोनों दिन मनाया जाएगा,

तुलसी विवाह कार्तिक के महीने में मनाया जाता हैँ, तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैँ
तुलसी विवाह की विशेष धार्मिक महत्व हैँ वहीँ आज के दिन से ही सभी मांगलिक कार्य एकबार फिर शुरू हो जाते हैं. तुलसी विवाह के दिन मंदिरों और घरों में लोग माता तुलसी और भगवान विष्णु के शालिग्राम रूपी का विवाह करवाते हैं. जबकि पांचांग के अनुसार, कार्तिक मास की द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह किया जाता है. हिंदू धर्म में भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी पर चार माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं जिसके कारण सभी तरह के मांगलिक कार्य स्वतः ही बंद हो जाते हैं. इन मांगलिक कार्यों की शुरूआत देवउठानी एकादशी और तुलसी विवाह से ही शुरू होती है. देवउठनी एकादशी कार्तिक मास की एकादशी तिथि पर ही मनाई जाती है.जबकि
पांचांग के अनुसार, कार्तिक माह की एकादशी तिथि इस महीने 22 नवंबर की रात 11 बजकर 53 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 23 नवंबर की रात 9 बजकर 1 मिनट पर हो जाएगी वहीँ द्वादशी तिथि इस बार 23 नवंबर से शुरू होकर अगले दिन 24 नवंबर शाम 7 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी. इसी कारण द्वादशी तिथि को 24 नवंबर के दिन भी तुलसी विवाह किया जाएगा इन्हीं कतिपय कारणों से इस बार दोनों दिन तुलसी विवाह आप कर सकते हैँ ये तो केवल श्रद्धा की बात हैँ

Last updated: नवम्बर 23rd, 2023 by Arun Kumar