Site icon Monday Morning News Network

तुलसी जयंती पर प्रतियोगिता आयोजित

दुर्गापुर -अखिल भारतीय सांस्कृतिक, दुर्गापुर द्वारा इस्पात नगर के राजेन्द्र भवन में भारतीय संस्कृति के महान संत कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयन्ती मनायी गयी। संत तुलसीदास की जयंती परिषद द्वारा विगत 45 वर्षों से लगातार हर वर्ष धूमधाम से मनाती है। दुर्गापुर इस्पात नगर तथा क्षेत्र के सभी स्कूलों के हर भाषा भाषी विद्यार्थियों के लिए इस अवसर पर कविता पाठ तथा तुलसी विषयक विभिन्न शीर्षकों पर हिदी भाषा में वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी विभिन्न स्कूलों से 145 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अंशग्रहण किया। आयोजन का आरंभ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली देने के बाद हुई।

मंच पर परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार दूबे, उपाध्यक्ष श्री जे.पी सिंह, दिनकर तिवारी, श्री जे.पी.एन.ओझा के साथ मेयर पार्षद सदस्य श्री धर्मेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमति असीमा चक्रवर्ती, श्री रवीन्द्र राम उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री दूबे के साथ सभी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संत तुलसी केचित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात कविता पाठ एवं वाक् प्रतियोगिता शुरू हुई। पूरा कार्यक्रम दिन एक बजे तक चला। परिषद के महामंत्री श्री अजब नारायण सिंह ने सभी अतिथियों,विद्यार्थियों, शिक्षकों, एवं अभिभावकों को आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम सम्पन्न होने की घोषणा की। विजयी प्रतियोगियों को २ सितम्बर रविवार अर्थात जन्माष्टमी के दिन शाम सात बजे राजेन्द्र भवन में पुरस्कार वितरित किया जायेगा।

Last updated: अगस्त 19th, 2018 by Durgapur Correspondent