Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग मोटिवेशनल कोर्स का अयोजन

सालानपुर ;-चित्तरंजन लॉयन्स क्लब द्वारा रूपनारायणपुर जल टंकी स्थित एक निजी सभागृह में तीन दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग मोटिवेशनल कोर्स का अयोजन किया गया. सेंट जोसेफ स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, बीआरएस, महिला समिति,विवेकानंद हाई स्कूल, प्रांतपल्ली हाई स्कूल, पंचमपल्ली हाई स्कूल, अछरा रॉय बलराम हाई स्कूल समेत कई स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओ ने इस तीन दिवसीय ट्रेनिंगमें हिस्सा लिया. लॉयन्स क्लब द्वारा आयोजित इस ट्रेनिंग कोर्स का एक ही मकसद है कि गलत दिशा में भटके हुए बच्चे को सही रास्ता कैसा दिखाए.

इस संबंध में रानीगंज से आये हुए ट्रैनर मनीषा घांटी ने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि शिक्षक का भूमिका अहम् होता है. शिक्षक से समाज अनेक उपेक्षाए रखता है. विद्यालय जीवन और शिक्षक अधिगम पक्रिया के केंद में शिक्षक और छात्र होते है. इसके परस्पर संबंध की परिणति बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है. ये संबंध तभी पुख्ता हो सकता है जब शिक्षक बच्चों की जरूरत के अनुसार अपनी कार्य योजना बनाये. शिक्षक ही है जो बच्चों को खेल, कबीता, कहानियों के साहारे भाषा सीखने का अवसर प्रदान करते है.

उसकी प्रतिभा एवं सृजनात्मकता की पहचान कर उन्हें नया दिशा देते है, उन्होंने शिक्षाव से कहा कि बच्चों को शिक्षा में रुचि बनाये रखने के लिए नए-नए तारीखे ईजाद कर उन्हें कक्षा में प्रयोग करना है तथा बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान देने के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यवरणीय सरोकारों से भी परिचित कराना होगा. शिक्षक का दायित्व केवल विषय ज्ञान देना ही नही, बच्चों के जीवन कौशल का विकास करना भी है, ताकि वे बिषम परिस्थितियों का धैर्य के साथ सामना कर सके. देखा जाए तो आजकल अधिकतर बच्चे एकेलापन और संगत के कारण गलत दिशा में भटकने लगे है, इन सबसे उन्हें दूर रखने के लिए शिक्षक समेत माता-पिता को भी इनका ध्यान देना पड़ेगा.

मौके पर लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रतिन मजूमदार, फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सत्यानन्द पात्र, महिला समिति टीचर इंचार्ज रत्ना सोम, कान्वेंट स्कूल के टीचर इंचार्ज सिस्टर श्वेता बीएस, चित्तरंजन लायंस क्लब के प्रोग्राम ऑर्गनाइजर विजया पाल,रूपनारायणपुर अरुणंजली लायंस क्लब के रूमा चौधरी, नीतीश चौधरी समेत कुल 10 स्कूल के 50 शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी. अंत में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को प्रमाण पत्र देकर सन्मानित किया गया.

Last updated: सितम्बर 23rd, 2018 by kajal Mitra