ट्रक ड्राइवरों की अघोषित हड़ताल हुई खत्म सरकार और यूनियन प्रतिनिधि के बीच हुई सकारात्मक बातचीत के बाद सभी ड्राइवरों को अपने अपने काम पर लौटने को कहा
Arun Kumar
केंद्रीय गॄह सचिव अजय भल्ला के साथ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक खत्म,बैठक के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक में जो मुद्दे रखे गए थे वो सरकार ने मान लिए हैं,गृहमंत्री अमित शाह के कार्यलय की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि नया कानून लागू करने से पहले यूनियन से बातचीत की जाएगी,यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रक ड्राइवर भाइयों को कहा कि हमने आपकी चिंता 28 दिसंबर को ही सरकार तक पहुंचा दी थी,और हम आपको यह आश्वासन देते हैं कि नया कानून लागू नही होने दिया जाएगा,यूनियन ने सभी ड्राइवरों से काम पर लौट आने की अपील भी की,उन्होंने कहा कि नया कानून अभी लागू नही है,इसलिए आप बिना किसी चिंता अपना काम करें