घायल महिला के इलाज के मुआवजे को लेकर परिजनों और गाँव के लोगों ने राहुल चौक को किया रोड जाम लंबी गाड़ियों की कतार लगी।
राहुल चौक में बेकाबू ट्रक चाय दुकान में घुसी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी रविवार को अहले सुबह 5:00 बजे कतरास राहुल चौक में एक बेकाबू ट्रक, दिलीप रजवार के चाय दुकान में घुस गया। जिसके कारण दुकान में चाय बना रही महिला सरिता देवी बुरी तरह जख्मी हो गई ।और कई लोग बाल-बाल बच गए । महिला को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने बोकारो रेफर कर दिया है। बताते चलें कि 10 चक्का ट्रक में कोयला लोड है और ड्राइवर शराब के नशे में धुत है।
मौके पर कतरास पुलिस पहुँचकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है एवं आगे की कार्यवाही में जुटी है। स्थानीय प्रशासन और गाड़ी मालिक के द्वारा किसी तरह का कोई मुआवजा या बातचीत नहीं होने के कारण रोड को किया जाम।
Last updated: फ़रवरी 6th, 2022 by