Site icon Monday Morning News Network

ओवरलोडिंग बालू पलटने के खलासी की बालू में दबकर मौत , ड्राइवर की हालत गंभीर

दुर्गापुर । बालू घाट से ओवरलोडिंग बालू ट्रक के पलटने से खलासी की मृत्यु हो गई। जबकि चालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया।घटना कांकसा थाना इलाके के सिलामपुर बालू घाट की है।

घटना के बारे में पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार कांकसा थाना इलाके के सीलमपुर बालू घाट से रविवार को दोपहर ट्रक में ओवरलोड बालू लदे होने के कारण पलट गयी । घटनास्थल पर ही बालू में दबकर खलासी की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को गंभीर अवस्था में निकाल कर अस्पताल भेजा।

घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाना से पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर विक्षोभ दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस को खलासी के शव को उठाने नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग किया कि जब तक खलासी के परिवार को उपयुक्त मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक शव को उठाने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर खलासी को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासी खादिम यादव खान का आरोप है कि सीलमपुर बालू घाट के समीप ही अवैध शराब की दुकान है। उक्त दुकान में प्रतिदिन ट्रक चालक शराब पीते हैं। इसी कारण से अक्सर यहाँ दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन कांकसा थाना इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओवरलोड बालू वाहनों के आवागमन कारण इलाके की सड़क जर्जर होती जा रही है ‌ जिसके कारण भी प्रायः दुर्घटना होते रहता है।

इस सीलमपुर नदी घाट में 40 50 की संख्या में हर रोज स्थानीय लोग स्नान करने आते हैं। रविवार को वर्षा होने के कारण नदी घाट में कोई स्नान करने कोई नहीं आया था। जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।

(संवाददाता : रमेशकुमार गुप्ता, बुदबुद)

Last updated: जून 8th, 2020 by Durgapur Correspondent