Site icon Monday Morning News Network

ओवेरटेक के चक्कर में गई बच्चे की जान

फ़ाइल फोटो

कांकसा थाना के पानागढ़ बिरुडीहा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह में एक ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना से आक्रोशित इलाके के लोगों ने रोड जाम कर दिया। जिससे मार्ग पर आवागमन भी कुछ देर तक बंद रहा घटना स्थल पर पुलिस ने पहुँचकर लोगों को समझा-बुझाकर हटाया। बताया जाता है कि पिंटू कुमार सिंह नामक युवक सुबह को दूध लाने के लिए गया था,

उसी समय दुर्गापुर से बर्धमान की ओर जाने वाले एक ट्रक सामने बस को ओवरटेक कर रही थी, उसी दौरान युवक रास्ते पर खड़ा था और ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर व्यवसायियों द्वारा कब्जा कर लेने के कारण दुर्घटना की स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस को अवैध कब्जा हटाने के लिए कदम उठाना चाहिए. उसी लापरवाही का नतीजा है कि बच्चे की जान चली गई.

Last updated: अक्टूबर 26th, 2018 by Durgapur Correspondent