Site icon Monday Morning News Network

डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रक चालकों ने किया हड़ताल

धनबाद । शहर के धनसार थाना क्षेत्र में अवस्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में ढुलाई करने वाले ट्रक चालकों ने सोमवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दिया है। ट्रक चालकों व मालिकों ने बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के वजह उन लोगों ने रेलवे रैक अनलोडिंग ठेकेदार से ट्रकों के किराया भुगतान में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं।

परंतु ठेकेदार उनके किसी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के अनुरूप किराया में बढ़ोत्तरी नहीं कि जाती है, तो वह लोग हड़ताल पर बने रहेंगे।

मालूम हो कि बरमसिया स्थित रेलवे गोदाम से ट्रक के माध्यम से अनाज की ढुलाई फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में की जाती है। जहाँ से ट्रकों के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में स्थित एफसीआई गोदाम में अनाज भेजे जाते हैं।

Last updated: जून 14th, 2021 by Arun Kumar