Site icon Monday Morning News Network

डिवाइडर से टकराकर ट्रक में लगी आग, जलकर हुई खाक

रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड पर एक लोहे से लदा ट्रक बुधवार की सुबह 6:00 बजे एक डिवाइडर से टकराकर चालक नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लग गई ।

आग लगने से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक में बदल गई । हालांकि चालक और खलासी किसी तरह से जान बचाकर गाड़ी से बाहर निकल पड़े। इसकी सूचना रानीगंज पंजाबी मोड़ पुलिस को मिली । पुलिस ने रानीगंज दमकल वाहिनी को सूचित किया और आग को बुझाया ।

सूत्रों के मुताबिक ट्रक कोलकाता से स्क्रैप लोहा लेकर धनबाद को जा रहा था। डिवाइडर में किसी भी प्रकार का रेडियम लाइट अथवा रेड लाइट नहीं था जिस कारण ड्राइवर सुबह के कुहासा भरे अंधकार में रास्ते का सही मार्ग नहीं देख पाया। लगभग आधा घंटा तक यातायात प्रभावित रहा पुलिस की तत्परता से जाम को हटाई गई।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2019 by Raniganj correspondent