Site icon Monday Morning News Network

गायब हुआ ट्रक बरामद, चालक को गिरफ्तार और सुरक्षा गार्ड लापता

फ़ाइल फोटो

पश्चिम बंगाल के हल्दिया से ब्लैक ऑइल लेकर जामुड़िया के प्लांट के लिए निकला ट्रक अचानक रास्ते से गायब हो गया था। 20 अक्टूबर को उक्त गायब हुआ ट्रक कांकसा से अज्ञात रूप में बरामद हुआ। जिसमें से काफी मात्रा में ब्लैक ऑइल गायब हो चुका था। जबकि आरम्भ में ट्रक ड्राइवर, खलासी एवं ट्रक के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड का कोई पता नहीं चल पाया। मामले की जाँच के बाद पुलिस ने ड्राइवर उदय झा को गिरफ्तार किया, जो बिहार के मधुबनी जिला का निवासी है।

बताया जाता है कि 16 अक्टूबर को जामुड़िया स्थित एक प्लांट के लिए हल्दिया से एक ट्रक ब्लैक ऑइल लेकर रवाना हुआ था। वहाँ से आने के दौरान 16 अक्टूबर की रात ट्रक चालक से कारखाना प्रबंधन की बातचीत हुई थी,लेकिन उसके बाद कोई सुराग नहीं मिल पाया। प्रबंधन की ओर से ट्रक का खोज शुरू किया गया। 2 टीम को रास्ता के दोनों ओर से हल्दिया तक भेजा गया, इस बीच कक्षा के राज बांध के समीप उक्त ट्रक बरामद हुआ।

जिसके टैंकर से काफी मात्रा से ब्लैक ऑइल गायब हो चुका था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जाँच शुरू कर दी. ट्रक में मौजूद चालक उदय झा, सुरक्षा गार्ड पवन कुमार और खलासी की तलाश शुरू की, इस बीच पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शनिवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया,

कोर्ट में जमानत याचिका नामंजूर हो गई और 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। जबकि आगरा निवासी सुरक्षा गार्ड पवन कुमार और खलाशी मिथुन सिंह की तलाश पुलिस को है। पवन कुमार उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी था। वह राजस्थान की एक सुरक्षा एजेंसी के तहत जामुड़िया के कारखाने में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्य करता था।

Last updated: अक्टूबर 27th, 2018 by Durgapur Correspondent