सालानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर शुक्रवार की देर संध्या सालानपुर थाना क्षेत्र के मेलाकोला ब्रिज स्थित सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक समेत 3 की मौत हो गयी। ट्रक संख्या बीआर 01 जीबी 7303 बिहार के मुजफ्फरपुर से चमड़ा लादकर कोलकाता जा रही थी।
मेलाकोला ओवर ब्रिज पर ओवर टेक के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक रैलिंग को तोड़ते हुए लगभग 40 फिट नीचे रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी, जिससे दिल्ली कोलकाता मुख्य रेलवे मार्ग लगभग 4 घण्टे तक प्रभावित रही, मेल, लोकल समेत एक्सप्रेस ट्रेनों को चित्तरंजन-रूपनारायणपुर-सीतारामपुर-आसनसोल स्टेसन पर ही घण्टों रोक दिया गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सालानपुर पुलिस, चौरंगी पुलिस घटनास्थल पहुँच कर जायजा लिया, हालांकि चालक ,खलासी और अन्य एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की सूचना है। काफी मसक्कत के बाद भी अंदर दबे शवों को नहीं निकाला जा सका।
शनिवार की सुबह गैस कटर से ट्रक को काट कर सभी शवों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी शवो को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया सभी की उम्र 35 से 50 है। इधर रात्रि के समय ही आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर पुनः रेल यातायात बहाल किया। ट्रक बिहार पटना निवासी मो० हाफिजुल्ला का बताया जाता है।