Site icon Monday Morning News Network

बिलजी से परेशान महिलाओं ने कोयला ट्रांपोर्टिंग को किया ठप

लोयाबाद ढाई महीने से बिलजी नहीं रहने से नाराज एकड़ा की महिलाओं ने सोमवार को बासदेपुव कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया। ट्रांसपोर्टिंग रोकने में महिलायेंं मुखु रूप से शामिल थी। अगुवाई भाजपा नेत्री इंदु देवी कर रही थीं। सुबह आठ बजे से ग्यार बजे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा। बताया जा रहा है कि एकड़ा चाली धौड़ा,हरिजन बस्ती,हाड़ी पट्टी,झारखंड मोड़ के करीब सौ घरों की आबादी ढाई महीने से अंधेरे में है। कहा गया कि 500 केवीए का ट्रांसफर्मर में धुँवा मार दिया।जाँच के बाद बताया गया कि ट्रांसफर्मर जल चुका है। अब प्रबन्धन मुर्र्मति के लिए ढाई महीने लगा दिया। ग्रामीण इंतजार, थक हारकर यहाँ से होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी और प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी रह-रह कर प्रबन्धन मुर्दाबाद ,

प्रबन्धन हाय हाय के नारे लगने लगे

करीब तीन घण्टे के बाद, प्रबंधक अजय शर्मा,ने तीन दिनों के भीतर बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया, तो ग्रामीण महिलायें कहने लगी कि अगर बिजली बहाल नहीं हुई तो शुक्रवार को फिर से चक्का जाम किया जाएगा।प्रदर्शन में गीता देवी, रानी देवी, बुधवा देवी, सुमित्रा देवी, कारी देवी, किरण देवी, जयंती देवी, मालती देवी, केदार पासवान आदि लोग शामिल थे।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2021 by Pappu Ahmad