Site icon Monday Morning News Network

पुलिस पदाधिकारीयों के कोरोना पॉजिटिव होने से प्रशासनिक कार्यवाही में करना पड़ रहा परेशानी का सामना

रानीगंज अंचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कमी तो आई है लेकिन रानीगंज के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के 30 वर्षीय एवं 28 वर्षीय दो सीपीवीएफ कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए । लगातार पुलिस कर्मियों के बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ लोगों में भी चिंता का विषय बनी हुई है। थाना के आसपास लोगों का जमावड़ा जहाँ लगा रहता था सन्नाटा भी देखने को मिल रही है हालांकि दोनों मरीजों को सनाका कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ए सी पी सेंट्रल तथागत पांडेय ने बताया कि अब तक रानीगंज अंचल में 14 पुलिस एवं सीपीवीएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,जो दुःखद है। कोरोना पॉजिटिव में चार पुलिस अधिकारी हैं यही वजह है कि रानीगंज थाने में अधिकारियों की कमी से प्रशासनिक कार्यवाही में भी परेशानी हो रही है थाने के मुख्य द्वार पर ही थाने में आने वाली लोगों को रोक दी जाती है और उनके शिकवा शिकायत को अंदर तक अर्थात थाना प्रभारी तक पहुँचाने के पश्चात ही आदेशा अनुसार उसे थाने के अंदर जाने की अनुमति मिलती है।

सूत्रों का कहना है के पुलिस के अंदर कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से थाने के माध्यम से होने वाली कामकाज काफी प्रभावित हुआ है लेकिन थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती थाने के काम को निपटाने के लिए पूर्णता अकेले ही जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि ऐसी समस्याएं होती है लेकिन हम लोगों को धैर्य पूर्वक काम करने की जरूरत है हमारे सभी थाने के अधिकारी कर्मी जल्दी स्वस्थ हो जाएँगे ।

रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रानीगंज शहर एवं ग्रामीण अंचल में अब तक 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये है, जिसमें ग्रामीण अंचल में 23 जबकि शहर अंचल में 83 मरीज है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन 105 मरीजों में 40 मरीज ठीक होकर अपने घर भी वापस लौट आए हैं।

गौरतलब है कि रानीगंज शहर में वार्ड नंबर 88 एवं 89 को बीते 17 तारीख से 24 तारीख तक 7 दिनों के लिए प्रशासन लॉकडाउन किया गया है। इन दोनों वार्डों के साथ-साथ रानीगंज के अन्य वार्डों में भी लगभग यही स्थिति देखी जा रही है, लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं । लोगों में दहशत व्याप्त है लेकिन उम्मीद जताई है जा रही है कि जल्द ही रानीगंज शहर कोरोना मस्क हो जाएगी

Last updated: जुलाई 24th, 2020 by Raniganj correspondent