Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल सोनपुर बाज़ारी शाखा ने बाँटी कंबल

संवाद सहयोगी पांडेश्वर।डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल ईसीएल अफसर्स वाइव्स एसोसिएशन के सोनपुर बाजारी शाखा की ओर से शनिवार को सोनपुर बाजारी गाँव में जरूर तमन्दो के बीच कंबल वितरण किया गया।

इस अवसर पर सोनपुर बाजारी त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की सेवा की ललक से हमलोगों को भी लगातार अपनी सेवा भावना को करना पड़ रहा है। आज जरूरतमंद 90 लोगों को कंबल दिया गया है और समय-समय पर त्रिशक्ति महिला मंडल सोनपुर बाजारी शाखा अपनी सेवा भावना के तहत खाद्य सामग्री के अलावा वस्त्र , बच्चों के बीच फूड पैकेट का वितरण करती है ।

उन्होंने कोरोना काल में भी त्रिशक्ति महिला मंडल के कार्यों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए पूनम मिश्रा के आदेश को भी मानकर पूरे कोरोना काल में सेवा का जिक्र किया ,इस अवसर पर दोलन चटर्जी ,सोनल सेनगुप्ता समेत सभी सदस्या उपस्थित थी ।

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent