Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल सामाजिक संस्था झांझरा ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

पांडेश्वर । त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा शाखा की ओर से होप स्कूल के 45 दिव्यांग बच्चों के बीच खाद्य सामग्री वितरण के साथ होर्लिक्स दूध का पैकेट और बिस्कुट सामग्री दिया गया और दोपहर का भोजन भी कराया गया ।

इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना शर्मा ने कहा कि हमारी डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने सेवा भावना का जो मुहिम शुरू किया है उसी मुहिम को ईसीएल की 14 क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल ने बढ़ाते हुए अपनी सेवा भावना को कर रहा है । झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल ने दुर्गापूजा शुरू होने के पहले सभी के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया है लाउदोहा कि दिव्यांग स्कूल के बच्चों के बीच मच्छरदानी ,खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ पास के कालीपुर गाँव के अति पिछड़ा 40 छोटा परिवारों के बीच 10 दिनों का खाद्य सामग्री के साथ मच्छरदानी ,और अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया है। लाउदोहा प्रखंड के विकास पदाधिकारी मानस बागची ने त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा के सामाजिक कार्यों को देखते हुए और कोरोना काल से ही सेवा भावना से प्रसन्न होकर प्रशस्ति पत्र भी दिया है और आगे भी सामाजिक कार्यों को जारी रखने की अपील भी किया है ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र पाकर त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा की झूमा मंडल,कोयल भट्टाचार्य, तनिमा दास, सविता सिन्हा, समेत अन्य ने खुशी का इजहार किया है ।

Last updated: अक्टूबर 15th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent