Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ईसीएल के बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के निकट स्थित गुलमोहर क्लब प्रांगण में डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की बंकोला क्षेत्रीय त्रिशक्ति महिला मंडल शाखा और ईसीएल अफसर्स विव्स सोसाइटी के द्वारा शनिवार 14 मार्च को स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं करोना वायरस को लेकर रैली निकाली गई एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

एक सामूहिक अभियान के अंतर्गत बंकोला क्षेत्र में मोबाइल यान से लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार करके बंकोला क्षेत्र के डॉक्टरों ने आस-पास के गाँव में कोरोना वायरस के लक्षण खतरे एवं बचाव के लिए उपयोगी उपाय बताया इसके अलावा एक क्लासरूम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन के साथ जागरूकता सन्देश का पेपर भी दिया गया जिसमें कला केंद्र त्रिशक्ति महिला मंडल की एक पहल के विद्यार्थीगण एवं आसपास के गाँव की महिलाओं ने भाग लिया।

इस मुहिम में डॉक्टर की टीम और त्रिशक्ति महिला मंडल बंकोला क्षेत्र के सदस्य ने विस्तार से कोरोना वायरस के लक्षण संयुक्त खतरे और निवारण उपायों के बारे में बताया जिससे कि करुणा वायरस को फैलने से रोका जा सके साथ ही साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले के लिए मुफ्त चिकित्सा जाँच एवं दवा का वितरण का आयोजन किया गया एवं आस-पास के विद्यार्थीगन एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए माउथ मास्क का वितरण किया गया।

इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल बंकोला क्षेत्र अध्यक्षा शुभ्रा सरकार ने कहा कि डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने अपने सभी शाखाओं को दिशानिर्देश जारी करके कोरोना वायरस के संभावित खतरा को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है उसी के अनुसार हमलोग अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना वायरस के लेकर जागरूक करने के साथ उपाय भी बता रहे है ।

उन्होंने कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल निरंतर विभिन्न सामाजिक कार्य कर रही है जो कि स्वास्थ्य शिक्षा महिला आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यशील है और उन्होंने कहा कि डब्ल्यू एच व ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय महामारी घोषित किया है और त्रिशक्ति महिला मंडल एक सामाजिक संगठन होने के नाते कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी को नकार नहीं सकती और हम यह आशा भी करते हैं कि हमारी यह पहल करोना वायरस को फैलने से रोकने में कामयाब होगी ।

उन्होंने उम्मीद जताया कि आने वाले समय में भी इस तरह की किसी भी सामाजिक संकट का मुकाबला त्रिशक्ति महिला मंडल पूरे आत्मविश्वास से करेगी इस मौके पर त्रिशक्ति महिला मंडल बंकोला क्षेत्र के सचिव चंद्रानी दत्तो कोषाध्यक्ष श्वेता मंडल सदस्य माया मांझी, सोनीका सैनिक ,रीता मंडल बंकोला क्षेत्र के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर पल्लब अचार्जी एवं उनके टीम आदि उपस्थित थीं।

Last updated: मार्च 14th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent